उदयपुर, 5 जनवरी। जन जागरण विकास समिति बेदला एवं व्यापार मंडल रामपुरा के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी को उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जन जागरण विकास समिति के संरक्षक लाल शंकर पुरोहित, संस्थापक गणेश पुरोहित एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी घनश्याम सोनी ने उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
केबिनेट मंत्री खराड़ी का मुकेश पुरोहित, प्रकाश भट्ट, दिनेश टेलर, जगदीश जोशी, महेश साहू, दिलीप सांखला, सतीश सुथार, सत्यनारायण, बाबूलाल, राज कुमार, महिपाल पुरोहित, देवानंद शुक्ला एवं मातृ शक्ति ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। केबिनेट मंत्री को उपस्थित जन समुदाय ने रामपुरा सर्किल की बढ़ती हुई यातायात व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने आग्रह किया। मंत्री ने दोनों समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।