उदयपुर, 5 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव अभयकुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। बैठक के बाद जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीसी में एसीएस अभयकुमार तथा पंचायतीराज विभाग के सचिव रवि जैन ने अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में योजना वार जिलों की स्थिति पर चर्चा की। अपेक्षाकृत न्यून प्रगति वाले जिलों के जिला कलक्टर्स से फीडबैक लेकर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित राज्य स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया। वीसी में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर सहित संभाग के सभी जिलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही जिन पैरामीटर्स पर जो जिले पिछड़ रहे हैं वहां जल्द सुधार का आश्वासन दिया।
वीसी के बाद जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने प्रदेश स्तर पर तुलनात्मक दृष्टि से उदयपुर जिले की प्रगति अच्छी होने पर टीम उदयपुर को बधाई दी। साथ ही आगामी दिनों में और अधिक उर्जा के साथ काम करते हुए अधिक से अधिक वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अभियान की नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद श्रीमती कीर्ति राठौड़, लीड बैंक अधिकारी राजेश जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।