उदयपुर, 1 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर उदयपुर में अपार उत्साह है। यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों का हाथों हाथ पंजीयन किया जा रहा है। उदयपुर जिले में अभियान का तृतीय चरण सोमवार से प्रारंभ हुआ। सोमवार को मावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत गादोली व गोलवाड़ा, कोटड़ा ब्लॉक में कुकावास व माण्डवा, नयागांव ब्लॉक में छाणी व चित्तौड़ा, ऋषभदेव में बरना व निचला मांडवा, सायरा में पलासमा व घणावल तथा झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलदरी व सैलाणा में शिविर आयोजित हुए। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी भाग लेकर आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया।