उदयपुर, 29 दिसंबर। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अंचल में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। विभिन्न शिविर स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी देकर जागरूक कर रहे है और पात्रजनों को लाभान्वित कर रहे है। वहीं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक निर्धारित समय में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर आने वाले ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में खेरवाडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरोठी ब्राह्मणान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिविर स्थल पर मौजूद लोगों को इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संकल्प दिलाया। उन्होंन कार्यक्रम स्थल पर पात्रजनों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।