30 दिसंबर को समापन के विशेष आकर्षण:
1. उत्सव के समापन दिवस पर शनिवार को रहीस भारती के निर्देशन में धोद समूह के 45 कलाकारों सहित देशभर के 250 से अधिक कलाकार एक सुपर फ्यूजन पेश करेंगे। इस परफोरमेंस में पुर्तगाल से आईं आर्टिस्ट कृतिका ठाकुर और यारोल पौपोड भी शामिल होंगे।
2. राम की शक्ति पूजा: शिल्पग्राम उत्सव के समापन दिवस पर संगीता शर्मा के निर्देशन में नृत्य नाटिका ‘राम की शक्ति पूजा’ की प्रस्तुति दी जाएगी। अन्वेषणा सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट की संस्थापक-निदेशक संगीता शर्मा ने साढ़े तीन दशक से अधिक समय से विश्व के कई देशों में अपनी परफोरमेंस से प्रसिद्धि पाई है। वे कथकली, कलरिपयट्टु नृत्यों और योग की गुरु हैं।