इसके लिए सिरोही जिले को 6 एफआरवी वाहन मिले है
सिरोही, 28 दिसंबर (वॉइस ऑफ आबू न्यूज)। सिरोही जिले में डायल-112 सुविधा शुरू हो गई है। अब लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल सहायता मिलने लगेगी।
पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों तक तत्काल मदद पहुंचाकर राहत देने के लिए प्रदेशभर में डायल -112 प्रथम प्रतिक्रिया वाहन आवंटित हुए है। इसके तहत जिला सिरोही में 6 वाहन मिले है। वाहन में इमरजेंसी में लोगों को राहत पहुंचाने के काम आने वाले कई उपकरण लगे है। मुसीबत में होने पर आमजन द्वारा 112 डायल करने पर पुलिस इस वाहन के माध्यम से अविलम्ब मदद के लिए पहुंचेगी। इस के तहत डायल-112 पुलिस मोबाईल युनिट (प्रथम प्रतिक्रिया वाहन, एफआरवी का गठन किया गया है। जिले में इन वाहनों का सुचारू रूप से संचालन प्रारम्भ किया गया है। सिरोही जिला को आवंटित वाहन अभय कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर के मार्फत अपराध नियन्त्रण व आमजन को त्वरित प्रभावी पुलिस सहायता उपलब्ध करवाएंगे।