विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण का यात्रा एवं शिविर कार्यक्रम जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 28 दिसंबर। आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने तथा विकसित भारत के लिए संकल्पित करने की मंशा से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। तृतीय चरण 1 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता वाहन पहुंचेंगे तथा शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने यात्रा कार्यक्रम जारी करते हुए संबंधित विकास अधिकारी व तहसीलदारों को डे नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
यह रहेगा पंचायत समिति वार यात्रा कार्यक्रम
मावलीः- 1 जनवरी को ग्राम पंचायत गादोली व गोलवाड़ा, 2 को खेमपुर व आमली, 3 को बड़गांव व इण्टाली, 4 को ढूंढीया व चंगेरी, 5 को लदानी व वासनीकला, 6 को मोरठ व खरताणा, 7 को जैवाणा व फलीचडा, 8 को साकोदरा व लोपडा, 9 को बडीयार व थामला, 10 को वारणी व जावड़, 11 को भानसोल व सिन्दू, 12 को महुडा व पलानाकला, 13 को पलानाखुर्द व धोलामगरी व 14 जनवरी को घासा व मांगथला में शिविर होंगे। इसी प्रकार 15 जनवरी को नुरडा व विरधोलिया, 16 को रख्यावाल व सांगवा, 17 को खेमली व विजनवास, 18 को नउवा व चंदेसरा, 19 को गुडली व तुलसीदास की सराय, 20 को मेडता व डबोक, 21 को धुणीमाता व नामरी, 22 को सालेराकला व साकरियाखेड़ी, 23 को नांदवेल व बोयणा तथा 24 जनवरी को भीमल व बांसलिया में शिविर होंगे।
कोटड़ाः- 1 जनवरी को कुकावास व माण्डवा, 2 को बाखेल व कोदरमाल, 3 को खजुरिया व धधमता, 4 को कोलिया व वागावत, 5 को नयावास व निचली सुबरी, 6 को गांधी सरणा व कोटड़ा, 7 को रूजिया खुणा व बिकरनी, 8 को सुलाव व पावटीकलां, 9 को खाम व तिलोई, 10 को मेरपुर व पीपला, 11 को घाटा व पालछा, 12 को गोगरूद व बेकरिया, 13 को क्यारी व लोहारचा, 14 को तेजा का वास व बांकावास, 15 को चांपा की नाल व मेवाड़ों का मठ, 16 को डांग व भुलवड़, 17 को मालवा का चैरा व उपलावास तथा 18 जनवरी को पीपली खेड़ा व उखलियात में शिविर होंगे।
नयागांवः- 1 जनवरी को छाणी व चित्तौड़ा, 2 जनवरी को सकललाल व नयागांव, 3 को आसावरीवाड़ा व थाना, 4 को घाटी व करावाड़ा, 5 को पहाड़ा व नगर, 6 को देरी व हर्षवाड़ा, 7 को सरेरा व महुवाल, 8 को कनबाई व जयारा, 9 को खेड़ाघाटी व बलीचा, 10 को मालीफाला व डबायचा, 11 को भोमटवाड़ा व पाटिया तथा 12 को गुडा व देमत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर होंगे।
ऋषभदेवः- 1 जनवरी को बरना व निचला मांडवा, 2 को कागदर भाटिया व मसारो की ओबरी, 3 को पनवा व मांडवाफला, 4 को चिकला व भरदा, 5 को भूधर व पादेड़ी, 6 को कोजावाड़ा व परेडा, 7 को जलपका व सागवाड़ा, 8 को गड़ावण व नलीपापला व 9 को कानुवाड़ा को शिविर होंगे।
सायराः- 1 जनवरी को पलासमा व घणावल, 2 को सायरा व ब्राह्मणों का कलवाना, 3 को बोखाड़ा व सिंघाडा, 4 को सामल व पालीदाना, 5 को जेमली व झालों का कलवाना, 6 को कमोल व ढोल, 7 को तिरोल व नांदेशमा, 8 को चित्रावास व कडेच, 9 को पानेर व ढूंढी, 10 को सरदा व रोयड़ा, 11 को तरपाल व सुआवतों का गुडा, 12 को पुनावली व सेमड़, 13 को भानपुरा व दियान, 14 को विसमा व पदराडा, 15 को कुंडलावास व रावछ तथा 16 जनवरी को गुंदाली में शिविर होंगे।
झाडोलः 1 जनवरी को सलदरी व सैलाणा, 2 को कोचला व सुल्तानजी का खेरवाड़ा, 3 को लुणावतों का खेरवाड़ा व कंथारिया, 4 को मोहम्मद फलासिया व बदाराणा, 5 को गोगला व खाखड़, 6 को मगवास व दमाणा मगवास, 7 को ओडा व उपरेटा, 8 को रोहिमाला व गेजवी, 9 को काडा व कितावतों का वास, 10 को राणपुर व ओगणा, 11 को नेताजी का बारा व चौखलाबारा, 12 को अटाटिया व पिलक तथा 13 को थोबावाडा व नैनबारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35