जिले भर में देखा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोगुन्दा में विधायक प्रताप भील व कोटड़ा में विधायक खराड़ी ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 27 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसे अधिक से अधिक लोगों ने देखकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोगुन्दा ब्लॉक के पडावली में आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जहां विधायक प्रताप भील ने सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को इसका पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही। पडावली में प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के दौरान उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उपखण्ड अधिकारी हनुमन्त सिंह, विकास अधिकारी हीरालाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा जिला परिषद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व  कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी ने लिया शिविरों का जायजा
इसी कड़ी में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड ़ने पडावली व पांडवो का चोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने हर योजना के बारे में ग्रामीणों को समझाने एवं योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
विधायक खराड़ी ने गुरा शिविर में पात्रजनों को किया लाभान्वित
जिले के कोटड़ा ब्लॉक के गुरा में आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जहां विधायक बाबूलाल खराड़ी ने सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की बात कही। उन्होंन कार्यक्रम स्थल पर पात्रजनों को लाभान्वित किया । इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

नियमित टीकाकरण के प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर 27 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ अरावली के संयुक्त प्रयास में नियमित टीकाकरण के प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग के लिए एक आमुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को कोटड़ा में पंचायत समिति हॉल में आयोजित किया गया। इसमें विभागीय अधिकारी और कोटड़ा ब्लॉक के करीब 60 प्रभावशाली व्यक्तित्व सक्रिय रूप से भाग लिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जब शिशु को कोई टीका नहीं लगाया गया हो, तो ब्लॉक के प्रभावशाली व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त कर समुदाय में टीकाकरण की मांग बढ़ाई जा सके।
इस कार्यक्रम में जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. अक्षय व्यास, ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर लाल चौहान, और यूएनडीपी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी क्षेत्रों के समुदाय में प्रभावशाली लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही पूर्ण टीकाकरण संभव हो सकता है और इसमें सभी को सजग रहकर सहयोग करना है। कार्यक्रम में ब्लॉक चिकित्सा विभाग से विजय मीणा राहुल पंड्या, श्रीमती सुबी चेरियन, सुश्री सुनीता यादव एवं श्री जमनेश सुथार भी उपस्थित रहे। संचालन सीएचओ भूमिका भट्ट ने किया जबकि आभार जिला समन्वयक यशी पालीवाल ने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6