गणतंत्र दिवस-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक
मुख्य समारोह स्थल पर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
उदयपुर 27 दिसंबर। गणतंत्र दिवस-2024 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी व शैलेश सुराणा की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
दोनों एडीएम ने जिला स्तरीय समारोह हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड, मार्च पास्ट, लोक कलाकारों के परिवहन, उद्घोषक की व्यवस्था, साफा व्यवस्था, एट होम, अतिथियों के स्वागत-सत्कार, सांस्कृतिक आयोजन, विभिन्न विभागों की झाँकियाँ आदि के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें दायित्व सौंपे।
उन्होंने देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन के साथ समस्त झांकियों को अधिकाधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही झांकियों के लिए उपयुक्त वाहन, समारोह स्थल पर सुगम प्रवेश व निकासी आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डीएसओ नीलम लखारा, पुलिस उपाधीक्षक चांदमल, डीटीओ अनिल सोनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।