ढलते दिसंबर में पर्यटकों से गुलजार लेकसिटी

Facebook
Twitter
WhatsApp

पिछले 4 दिनों में 21 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे सज्जनगढ़, 29 लाख रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त
जैविक उद्यान एवं मानूसन पैलेस का उठाया लुत्फ
फोटो संलग्न
उदयपुर, 26 दिसंबर। पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान रखने वाली लेकसिटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। उदयपुर में देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं।
शीतकालीन अवकाश एवं उदयपुर में पर्यटक सीजन के चलते पिछले 4 दिनों में उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस व जैविक उद्यान सज्जनगढ में पर्यटकों का बूम रहा। पिछले 4 दिनों में 21 हजार 17 पर्यटकों ने यहां भ्रमण किया जिससे यहां 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 29 लाख 4 हजार 320 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को वन विभाग के अभयारण्य सज्जनगढ़ में स्थित मानसून पैलेस का सौन्दर्य लुभा रहा है। इस वर्ष मानसून पेलेस सज्जनगढ़ एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा माह अक्टूबर में संभाग की प्रथम पर्यटक रेंज की स्थापना सज्जनगढ़ मेन गेट पर की गई है, और सज्जनगढ़ मेन गेट पर वाहनों का जाम न लगे और पर्यटकों को सुलभ टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पार्किंग एरिया में ही मानसून पेलेस सज्जनगढ़ और जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के लिए दो-दो टिकट विण्डों स्थापित की गई है। विभाग द्वारा स्टाफ एवं होमगार्डस भी पर्यटकों की सुविधा एवं पर्यटक वाहनों को व्यवस्थित कराने के लिये तैनात किए गए हैं। 22 से 25 दिसम्बर के दरम्यान मानसून पैलेस सज्जनगढ़ में कुल 13 हजार 554 पर्यटक पहुंचे। इनसे विभाग को 26 लाख 48 हजार 530 रूपए राजस्व मिला। इसी प्रकार जैविक उद्यान में कुल 7463 पर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35