उदयपुर, 26 दिसंबर। सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता दल के उदयपुर लौटने पर विजेता ट्रॉफी, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एडीम सिटी राजीव द्विवेदी व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक जितेन्द्र ओझा को सुपुर्द की। जिला कलक्टर कार्यालय के खेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक बांसवाड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उदयपुर जिले की इस टीम में बलवन्त चौधरी, (कप्तान) नरेश पालीवाल, रोशन डांगी, जितेंद्र चौबीसा, शशांक जोशी, संजय भट्ट, संजय वैष्णव, ललित अहारी, अवधेश राय सिंह, राजकुमार खटीक, जगदीश सोनी, कपिल सांचीहर एवं कुन्दन पण्ड्या की अहम भूमिका रही।