उदयपुर, 25 दिसम्बर। बांसवाड़ा में आयोजित सिविल सेवा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने चूरू को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने विजेता टीम को बधाई दी।
टीम मैनेजर व कलक्टेªट के खेल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चूण्डावत ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में टीम ने बांसवाड़ा जिले में आयोजित जिला स्तरीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में भाग लिया। वॉलीबाल में उदयपुर की टीम ने फाइनल मैच में चूरू को लगातार तीन सेट में हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। टीम के कप्तान जितेन्द्र चौबीसा व सदस्य बलवंत चौधरी, जगदीश सोनी, रोशन डांगी, संजय भट्ट, संजय, कपिल, अवधेश, नरेश पालीवाल, शशांक जोशी, ललित, राजकुमार को अधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।