उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार हुए शिविरों के दृश्य।

Facebook
Twitter
WhatsApp

विकसित भारत के लिए संकल्पित हो रहा मेवाड़
– विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उमड़ रही भीड़
– ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 71 हजार से अधिक लोगों ने लिया संकल्प
– विभिन्न योजनाओं में हजारों पात्र लोगों का पंजीयन
उदयपुर, 23 दिसम्बर। आन-बान और शान एवं देशभक्ति के लिए विश्वविख्यात मेवाड़ विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी अपनी गौरवपूर्ण धाती को बरकरार रखे हुए हैं। यात्रा के पहले चरण में उदयपुर जिले में आयोजित हो रहे शिविरों में अपार भीड़ उमड़ रही है। लोग बढ़चढ़ कर वर्ष 2047 तक भारत को विश्व पटल पर विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हजारों पात्र लोगों का नामांकन भी किया जा चुका है। शिविरों में जनप्रतिनिधियों का जुड़ाव इन्हें और लोकप्रिय बना रहा है। विधायक, प्रधान, पंच-सरपंच आदि जनप्रतिनिधि इन शिविरों मंे स्वयं भी शिरकत कर रहे हैं और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी निरंतर शिविरों में पहुंच कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का योजनाओं में पंजीयन सुनिश्चित कर रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज प्रदेश में 16 दिसम्बर को हुआ। प्रथम चरण में 16 से 23 दिसम्बर तक जिले की छह पंचायत समितियों में प्रतिदिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। यात्रा के शुभारंभ से लेकर 23 दिसम्बर को दोपहर पूर्व तक आयोजित शिविरों में कुल 85 हजार 588 लोगांें ने सहभागिता निभाई। इनमें महिलाओं की संख्या 36808 तथा पुरूषों की संख्या 47935 रही। इन शिविरों में अब तक 71 हाजर 338 लोगों ने विभिन्न माध्यमों से विकसित भारत का संकल्प दोहराया।
16 ग्राम पंचायतें आयुष्मान भवः

यात्रा के तहत चिन्हित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित हो रहे हैं। इनमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों को चिन्हित कर उनका पंजीयन किया जा रहा है। उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 16 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत पात्र लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ना सुनिश्चित कर लिया गया है। इसके अलावा शिविरों में 5290 लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड इशू किए गए। वहीं 20 हजार 998 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविरों में 11024 लोगों की टीबी तथा 6447 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा 1809 लोगों को सुरक्षा बीमा तथा 1088 लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 1371 परिवारों का नवीन पंजीयन किया गया। 69 ग्राम पंचायतों में भूमि रिकार्ड का शत प्रतिशत डिजिटलाइनेशन सुनिश्चित किया गया। 1031 कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीयन हुआ।
1700 से अधिक का सम्मान
शिविरों में पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जा रहा है। अब तक के शिविरों में 562 महिलाओं, 738 विद्यार्थियों, 216 स्थानीय खिलाड़ियों तथा 273 स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया गया।
हजारों लोग बता रहे अपनी कहानी, अपनी जुबानी
शिविर स्थलों पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपनी बात भी रख रहे हैं। इसके तहत वह संबंधित योजना से मिले लाभ का जिक्र करते हुए अन्य लोगों को भी इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब तक 5774 लोग विभिन्न योजनाओं में मिले लाभ पर अपनी कहानी-अपनी जुबानी बयां कर चुके हैं। उनके वीडियो पोर्टल पर अपलोड भी किए जा रहे हैं, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों।
‘‘कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे‘‘
उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पंचायत समिति कोटड़ा की ग्राम पंचायत जूनापादर और जूड़ा में शनिवार को हुए शिविर में विधायक बाबूलाल खराड़ी तथा जिला नोडल अधिकारी व सीईओ कीर्ति राठौड़ ने भी शिरकत की। उन्होंने आमजन को संकल्प दिलाया। साथ ही शिविर में अधिक से अधिक पात्र लोगों के पंजीयन का आह्वान किया। विधायक खराड़ी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इस दौरान छोटूसिंह काजला, विकास अधिकारी, राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उधर, पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत वाटी एवं कठार में यात्रा वैन का स्वागत किया गया। विधायक प्रताप लाल गमेती, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, प्रधान प्रतिभा नागदा, जिपस पुष्पा शर्मा, वाटी सरपंच मंजू नागदा, कठार सरपंच हमेरी बाई, जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, नारायण सिंह, भोपाल सिंह मोजावत समाज सेवी एव खूबीलाल पालीवाल पूर्व प्रधान आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक गमेती ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्वतसिंह आदि मौजूद रहे।

सुशासन दिवस 25 को, पंचायत से जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम
– 25 से 31 दिसम्बर तक चलेगा स्वच्छता सप्ताह
उदयपुर, 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसके तहत ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम होंगे। वहीं 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सुशासन दिवस को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के तहत 25 दिसम्बर को जिला मुख्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय का सुशासन दिवस कार्यक्रम संयुक्त रूप से नगर निगम परिसर में आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। इसमें सभी को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी को कार्यक्रम में अटल विचार गोष्ठी एवं अटल कविता पठन कार्यक्रम कराने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत समिति और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 से 31 दिसम्बर तक जिले भर में स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अलावा लंबित जन अभियोग परिवादों का भी निस्तारण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6