उदयपुर, 20 दिसंबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे तथा यहां से 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर यहां शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेगे और यहां से स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राज्यपाल पुनः इसी दिन अपराह्न 3.50 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कलक्टर ने ली उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
उदयपुर, 20 दिसंबर। राजस्थान सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आयोजित मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीसी में प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले के सभी एसडीम, तहसीलदार व विकास अधिकारी के साथ बैठक कर यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रा कार्यक्रमों के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में कम से कम 1300-1500 व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित हों। कलक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को संकल्प दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में ऑन स्पॉट क्विज के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए कम से कम 150 व्यक्तियों को इस प्रतियोगिता से जोड़े और इसके लिए कार्यक्रम स्थल के सहज दृश्य स्थलों पर क्यूआर कोड चस्पा करे। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों, खिलाडियों व महिलाओं को चिन्हित करने और अधिक से अधिक अवार्ड देकर पोर्टल पर प्रविष्ठी अंकित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं धरती कहे पुकार के हेतु लाभार्थियों को पूर्व में चिन्हित कर वीडियो क्लीप बनाने तथा कम से कम 50 लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने हेतु दक्ष तकनीकी कार्मिकों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित करने एवं प्रविष्ठी से पूर्व स्वयं डे-नोडल अधिकारी रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंची यात्रा वैन, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत शिविरों में पात्रजनों को किया लाभान्वित
उदयपुर, 20 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उदयपुर जिले में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मेले सा माहौल है। जहां-जहां यात्रा वैन पहुंच रही है, वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों की ओर से स्वागत किया जा रहा है। वहीं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आमजन को सरकार के इस कार्यक्रम में बारे में जागरूक करते हुए पात्रजनांं को लाभान्वित कर रहे है।
बुधवार को बड़गांव के कविता व ईसवाल, गिर्वा पंचायत समिति में बेडवास व देबारी, झाडोल पंचायत समिति क्षेत्र में गोरण व बाघपुरा, कोटड़ा पंचायत समिति में बीलवान व लाम्बाहल्दू, कुराबड़ पंचायत समिति में रामज व शिशवी, तथा वल्लभनगर पंचायत समिति में धमानिया व बालाथल पंचायतों में जागरूकता वेन पहुंची।
ग्राम पंचायत कविता एवं ईसवाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यात्रा वैन का स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। संकल्प यात्रा स्थल पर जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती देवली बाई, मोहन लाल गमेती, लोकेश कुमार गमेती, श्रीमती मंजु डांगी समाजसेवी जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, देवीलाल पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्वत सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति अनिल श्रीमाली, सुरेश चंद्र खटीक, सुनिल चौहान ने आयुष्मान भारत योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, एनआरएलएम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल योजना, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं कृषि विभाग की योजनाओं की आम-जन को जानकारी दी गई व 38 मृदा कार्ड किसानों को वितरित किये गये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 20, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के 436, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत 7 नवीन आवेदन भरे गये। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 49 आवेदन भरवाये गये एवं 2 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन जारी किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा मे 904 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जॉच की गई एवं 490 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 102व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग गई। वहीं उदयपुर ग्रामीण एवं कोटड़ा ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में भारी उत्साह देखा गया।