उदयपुर, 19 दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार अमित खरे गुरुवार 21 दिसंबर की शाम 7 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेगे। वे 22 को एकलिंगजी, नाथद्वारा एवं स्थानीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। 23 को रणकपुर व कुंभलगढ़ का दौरा करेंगे और 24 दिसंबर की दोपहर 2 बजे माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। श्री खरे की इस यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना को समन्यव एवं प्रोटोकॉल का दायित्व सौंपा है।
हजारों लोगों ने लिया संकल्प, योजनाओं में हाथों हाथ पंजीयन
– 3492 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
– विकसित भारत संकल्प यात्राः 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर
फोटो संलग्न
उदयपुर, 19 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आमजन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। इससे पहले जागरूकता वाहनों के पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।
जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत अम्बेरी और लखावली, गिर्वा में कानपुर व भोईयों की पंचोली, झाडोल में अडोल व ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, कोटड़ा में खाखरिया व उमरिया, कुराबड़ में बोरी व गुडली तथा वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कीकावास व तारावट में शिविर आयोजित हुए। प्रारंभ में आईईसी वैन के संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ स्वागत किया। वैन के माध्यम से आमजन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया। इस दौरान आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों का पंजीयन किया। श्रीमती राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को जिले में आयोजित 12 कैम्प में 5611 महिलाओं सहित कुल 12959 लोगों ने भाग लिया। शिविर स्थलों पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। शिविर स्थल पर आयोजित चिकित्सा जांच शिविरों में कुल 3492 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। 1495 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 969 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। मेरी कहानी, मेरी जुबानी सेगमेंट के तहत 16 लाभार्थियों ने अपनी बात रखी। धरती कहे पुकार के सेगमेंट के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कलाकारों व स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। शिविर स्थलों पर हुए प्रश्नोत्तरी स्पर्धाओं में 846 लोगों ने भागीदारी निभाई।
खिलाड़ियों, कलाकारों, महिलाओं का सम्मान
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि शिविर स्थल पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को हुए कैम्पों में कुल 65 महिलाओं, 100 विद्यार्थियों, 28 खिलाड़ियों तथा 50 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ रहा उत्साह जनप्रतिनिधियों ने दी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआेंं की जानकारी लखावली में विधायक प्रताप गमेती ने पात्रजनां को किया लाभान्वित उदयपुर, 19 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उदयपुर जिले में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को लखावली में गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने ग्रामीणों को सरकार के इस अभियान की जानकारी दी और हर योजना का पूरा-पूरा लाभ लेने की बात कही। उन्होंने शिविर स्थल पर पात्रजनांं को लाभान्वित भी किया।
ग्राम पंचायत अम्बेरी एवं लखावली में संकल्प यात्रा स्थल पर जिला उपप्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य, श्रीमति पिंकी माण्डावत एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा, बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी, अंबेरी सरपंच श्रीमती रसकी बाई गमेती, लखावली सरपंच मोहनलाल डांगी, समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, जितेन्द्र नागदा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एसडीएम बड़गांव रमेश चन्द बहेडिया, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, सुरेशचद्र खटीक, सुनिल चौहान ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, दीनदयाल अनत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल योजना जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं कृषि विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गई व 10 मृदा कार्ड किसानो को वितरित किये गये। शिविर में पात्र व्यक्तियो के आवदेन तैयार किये गये। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत् 8 नवीन आवेदन भरे गये एवं 9 प्रमाणपत्र जारी किये गये। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् 55 आवेदन भरवाये गये एवं 7 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन जारी किया। चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा मे 595 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई एवं 108 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 90 की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई।
भोईयों की पंचोली में विधायक मीणा ने शिविर का अवलोकन
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मंगलवार को गिर्वा ब्लॉक के भोईयो की पंचोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में जागरूक होकर सरकार की हर योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।
वहीं कोटड़ा पंचायत समिति के उमरिया में आयोजित शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पात्रजनों को लाभान्वित किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ होंगे पीएम किसान निधि योजना के सेचुरेशन कैम्प
23 अथवा 25 दिसम्बर को विशिष्ट ग्राम सभाओं के भी निर्देश
उदयपुर, 19 दिसम्बर। जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सेचुरेशन कैम्प भी आयोजित होंगे। पीएम किसान योजना की जिला नोडल अधिकारी व गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने इस संबंध में सभी तहसीलदार, विकास अधिकारी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, उपनिदेशक कृषि विस्तार, लीड बैंक मैनेजर तथा शाखा प्रबंधक पोस्ट ऑफिस को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं।
आदेश में प्रत्येक ग्राम स्तर पर 23 दिसम्बर 2023 को किसान दिवस अथवा 25 दिसंबर .2023 को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट ग्राम सभाएं आयोजित करने के भी निर्देश दिए। आदेश में बताया कि तहसीलदार के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत को पंजीकृत एवं लाभान्वित कृषकों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। पटवारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों, सी.एस.सी. संचालक को इन कैंपों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना होगा। पटवारियों द्वारा ग्राम स्तर पर ऐसे कृषको को चिन्हित करना जो योजनान्तर्गत पात्रता रखते हैं परन्तु उनके द्वारा आवेदन नहीं करवाया गया है, ऐसे कृषकों का सी.एस.सी. के माध्यम से आवेदन करवाया जाएगा। ऐसे आवेदित कृषक जिनके भूमि विवरण सत्यापित नहीं होने की स्थिति में पोर्टल पर भूमि विवरण का सत्यापन सम्बन्धित तहसीलदार के द्वारा कराया जाएगा। बैंक खाते को आधार से सीडिंग नहीं होने की स्थिति में संबंधित बैंक के खाते में आधार सीडिंग कराई जाएगी अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नवीन खाता खुलवाया जावें। पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों और सी.एस.सी. संचालक द्वारा उक्त योजना से लाभान्वित कृषको की ई केवाईसी, सीएससी अथवा पीएम किसान मोबाइल एप के माध्यम से कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कैम्प के पश्चात् यदि कोई कृषक इन कार्यों से वंचित रहता है और किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर उदयपुर के पास प्रस्तुत करता है, उस स्थिति में संबंधित पटवारी एवं लैम्पस व्यवस्थापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रशिक्षण आज
उदयपुर, 19 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के पंचायत समिति स्तर पर सुचारू क्रियान्वयन हेतु विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय तकनीकी टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने सभी विकास अधिकारियों को मय टीम अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।