उदयपुर, 19 दिसंबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार 20 दिसंबर से शुक्रवार 22 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे वहां से 2.30 बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुनः शाम 5.30 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
राज्यपाल श्री मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे तथा यहां से 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर यहां शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेगे और यहां से स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राज्यपाल पुनः इसी दिन अपराह्न 3.50 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड व्यवस्था, परिवहन, आवास, चिकित्सा, दूरसंचान आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने बताया कि महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन व प्रस्थान पर वल्लभनगर एसडीएम हुकुम कुंवर, सर्किट हाउस व टाइगर हिल हेलीपेड के लिए बड़गांव एसडीएम रमेश चन्द्र बहेडिया, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह के दौरान विवेकानंद ऑडिटोरियम के लिए एमएलएसयू रजिस्ट्रार विनय पाठक और एमपीयूटी के दीक्षान्त समारोह के दौरान विवेकानंद ऑडिटोरियम के लिए राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव ट्राईबल एरिया डवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार मण्डोवरा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
विधि आयोग के सदस्य आज उदयपुर में
उदयपुर, 19 दिसंबर। भारत सरकार के विधि आयोग के सदस्य आनंद पालीवाल बुधवार 20 दिसंबर की शाम 7.20 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे अगले दिन मोहनलाल सुखाड़िया विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे 22 को गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पुनः 27 दिसंबर को उदयपुर आकर यहां से वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के जज 21 को उदयपुर में
उदयपुर, 19 दिसंबर। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायाधीश संदीप मेहता 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उदयपुर आएंगे। वे 25 दिसंबर तक यहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहयोग करेंः विधायक
शहर के गंगुकुण्ड आयड़ एवं कॉमर्स कालेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
शहरवासी अपना पंजीकरण करवा कर ले रहे हैं योजनाओं का लाभ
फोटो संलग्न
उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की ओर से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम तथा संगठनों एवं मण्डलों के सहयोग से उदयपुर शहर में गंगुकुण्ड आयड़ एवं कॉमर्स कॉलेज परिसर में शिविर हुए।
गंगु कुण्ड आयड में आयोजित शिविर में शहर विधायक ताराचंद जैन, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक एवं मंत्रालय के जिला नोडल अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि शहर विधायक जैन ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा की जो पात्र व्यक्ति जो पहले योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए उन्हें विकसित भारत यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में योजनाओं से जोडकर उन्हें लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं शहर में आयोजित शिविरों के बारे में बताते हुए कहा कि उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में यह यात्रा 18 दिसंबर से प्रारम्भ हुई जो कि 28 दिसम्बर तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होने बताया कि शिविर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इनमें केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेन्ट इन्फ्रास्टर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि में पात्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत यात्रा वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण एवं योजनाओं के बारे फिल्मों का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही योजनाओं पर आधारित पैम्पलेट, बुकलैट तथा कैलेंडर का वितरण किया जा रहा है।
विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर, 19 दिसंबर। सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र बुधवार 20 दिसंबर सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो रहा है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर विधानसभा प्रश्नोत्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालय हाजा के कमरा नंबर 102 में आज से विधानसभा सत्रान्त तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 0294-2414620 रहेंगे। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश दिवसों में भी सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज उदयपुर के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा होंगे।
25वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व पर चेतन औदिच्य को ’राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान’
फोटो संलग्न
उदयपुर, 19 दिसंबर। देश की प्रतिनिधि कला संस्था कलावर्त न्यास उज्जैन द्वारा 25वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व अवसर पर उदयपुर के युवा चित्रकार चेतन औदिच्य को ’ राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान ’ प्रदान करने की घोषणा की गई है। न्यासी मंडल के वरिष्ठ कलाकार डॉ चंद्रशेखर काले तथा न्यास के सचिव पवन गरवाल ने सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु देश में चर्चित तथा कला में विशिष्ट रूप से काम कर रहे युवा कलाकार का चयन किया जाता है। उज्जैन में आयोजित हो रहे रजत जयंती कलापर्व के अवसर पर भव्य अलंकरण समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चेतन औदिच्य को पूर्व में भी समकालीन कला तथा साहित्य जगत के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इनके द्वारा उपनिषदों पर बनाई गई चित्र सीरीज ’रसो वै सः’ की प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय कला जगत में चर्चित रही थी। हाल ही में इन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित सुधीन्द्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। 23 से 25 दिसंबर को होने वाले पर्व के राष्ट्रीय कला शिविर में इनके द्वारा कंटप्रेअरी शैली की पेंटिंग बनाई जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय पर्व की संयोजक डॉ. परिधि काले ने बताया कि प्रतिष्ठा अलंकरण को न्यास द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। रजत पर्व पर डी एच एल इंफा बुल्स इंदौर, कोकुयो कैमलिन मुंबई तथा अवतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर का आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश के साठ से भी अधिक कलाकार भाग ले रहे है। इस अवसर पर देवास की ख्यात युवा नृत्यांगना अनुष्का पवार कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी तथा अमेटी यूनिवर्सिटी जयपुर के वरिष्ठ सितार बादक महंतो मुजुमदार सितार बादन की प्रस्तुति देंगे।
कलावर्त न्यास के रजत जयंती सिंपोजियम के इस अवसर पर देश के विख्यात चित्रकार जतिन दास नई दिल्ली, शोभा बूटा नई दिल्ली, जितेन हजारिका नई दिल्ली तथा अहमदाबाद के वृन्दावन सोलंकी को ’आजीवन उपलब्धि सम्मान’ (लाइफ टाइम अचीवमेंट) सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही कला लेखन में दिया जाने वाला राष्ट्रीय चित्रवाण सम्मान प्रख्यात कला समीक्षक प्रयाग शुक्ल को प्रदान किया जाएगा।
मेरी कहानी, मेरी जुबानी
आवास का सपना हुआ पूरा
उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके जीवन में आमूलचूल बदलाव का भी कारण बन रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों में योजनाओं के लाभार्थी अपनी जुबानी अपनी कहानी बयां कर अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उसी की बानगी इस प्रकार है…….
कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा के बंशीलाल पुत्र लालूराम मेघवाल ने बिटिया बताती हैं कि उनका अपना घर नहीं था। किराए के मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ। पहली किश्त में 15000 रूपए मिले। इस पर मकान बनाने की ठानी। कुछ राशि पिताजी ने अपनी ओर से भी लगाकर काम शुरू किया। इसके बाद दूसरी और तीसरी किश्त मिलाकर कुल 120000 रूपए मिले। नरेगा मस्टररोल तथा शौचालय की भी सुविधा मिली। आज हमारा अपना घर है और पूरा परिवार बहुत खुश है। बिटिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कोटिशः आभार व्यक्त किया।
बम्बोरा की ही सुनीता पत्नी किशनलाल मेघवाल का भी कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किश्त में 15 हजार, तीसरे में 45 हजार तथा तीसरे किश्त में 60 हजार रूपए मिले। इससे खुद का पक्का मकान बनवाया है। हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
बम्बोरा के ही भंवरलाल मेघवाल बताते हैं कि बरसों तक कच्चे मकान में रहा। बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी की आवास योजना में मुझे पक्का मकान स्वीकृत हुआ। जैसे-जैसे किश्त मिलती गई, मैं पक्का मकान बनवा लिया है। अब कोई परेशानी नहीं है। प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार।
धुंए से मिला छुटकारा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जिले के हजारों परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। इससे महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला। बम्बोरा ग्राम पंचायत की वरदीबाई मनोहरजी कहती हैं कि पहले चुल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। ईंधन के लिए लकड़ी बिनने भी जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिल गया है। अब खाना बनाना पहले से आसान हो गया है। मैं बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।