दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट भारतीय
मानकों के अनुरूप होने जरूरी
उदयपुर, 3 सितंबर।, सड़क सुरक्षा के मद्देनजर दो पहिया वाहन चालकों द्वारा उपयोग में लिए जा रहे हेलमेट भारतीय मानकों के अनुरूप बने होना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों द्वारा उपयोग में लिए जा रहे हेलमेट के भारतीय मानकों के अनुरूप बने होने की अनुपालना सुनिश्चित करने के जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार उदयपुर जिले में दो पहिया वाहन चालकों द्वारा भारतीय मानक इंडियन स्टैंडर्ड 4151ः2015 के अनुरूप निर्मित हेलमेट का ही उपयोग करने का बढ़ावा देने की बात कही गई है। साथ ही उक्त मानक अनुरूप गुणवत्ता के बिना हेलमेट के निर्माण एवं विक्रय को रोकने एवं फर्जी आईएसआई मार्क लगाकर हेलमेट निर्माण एवं विक्रय को रोकने के भी निर्देश दिए है।