शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान

Facebook
Twitter
WhatsApp

शिवनगर फैक्ट्री में पामोलीन ऑयल सीज

120 किलो अवधिपार मिठाई नष्ट

बाड़मेर,23 जून। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है l
खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी डॉ संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि बाड़मेर उपखंड अधिकारी समदर सिंह भाटी को शिवनगर बाड़मेर में एक फैक्ट्री में पामोलिन और मिठाई भारी मात्रा में स्टाक किए जाने की शिकायत प्राप्ति हुई l इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड ने शिवनगर बाड़मेर में मेसेर्स मानसी फ़ूड प्रोडक्ट पर एक फैक्ट्री में पामोलीन 90 किलो ऑयल सीज किया l इसके अलावा मिठाई बेसन चक्की 120 किलो और मिठाई मैसूर पाक 43 किलो पर उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट एवं बैच नंबर नहीं होने के कारण वह मार्केट में बेचने योग्य पदार्थ नहीं थाl जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए मिठाई बेसन चक्की एवं मैसूर पाक मिठाई को अवधि पार देखते हुए नष्ट करवाया गयाl नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए, नमूना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात फर्म के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगीl इसी तरह पामोलीन ऑयल का नमूना लेकर शेष पामोलीन को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गयाl खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी l इस दौरान बाड़मेर एस डी एम समदर सिंह भाटी ,खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ और अनवर खान उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 5 0
Users Today : 2
Users Yesterday : 10